KATIHAR: स्पेशल ब्रांच(special branch) की सूचना पर बिहार के कटिहार शहर में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है. ये सभी विदेशी नागरिक(forign cityizen) हैं, जिनका संबंध पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जुड़ा हुआ है.
जानकारी के अनुसार ये पांचों कई दिनों से कटिहार शहर के चौधरी मुहल्ला में एक किराये के मकान में रह रहे थे. इन सभी के पास से पाकिस्तान व अफगानिस्तान से जुड़े हुए कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
जानकारी के अनुसार इन पांचों नागरिक में एक विदेशी नागरिक की ही निशानदेही पर अन्य चार विदेशी नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस अभी कुछ कहने से बच रही है. मामले में एसपी विकास कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गये पांचों विदेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है. मामला हाइप्रोफाइल का है. इस मामले में अभी कुछ भी हम बोल नहीं सकते हैं. ऊपर से जैसा दिशा निर्देश होगा. उनके बाद ही इस बारे में किसी प्रकार की जानकारी दी जा सकती है.